हरिहर उत्कृष्ठ विद्यालय में 12 वीं में गोपाल और दसवीं में हर्षल प्रथम, अंग्रेजी माध्यम में ये छात्र रहे प्रथम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- स्थानीय हरिहर उत्कृष्ठ विद्यालय के हिन्दी माध्यम में सत्र 2023-24 में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 135 विद्यार्थियों में से 125 उत्तीर्ण हुए इस प्रकार परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा । जिसमें 71 प्रथम श्रेणी में, 52 व्दितीय श्रेणी में एवं 02 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में रहे । जबकि कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 155 विद्यार्थियों में 79 उत्तीर्ण रहे । जिसका परीक्षा परिणाम 51 प्रतिशत रहा। जिसमें 36 प्रथम श्रेणी में, 40 व्दितीय श्रेणी में एवं 03 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि हिन्दी माध्यम के कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत, कला संकाय में 91 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 84 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कक्षा बारहवीं में गोपाल सोनकर ने 92 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान, विवेक तुरकाने ने 88.8 प्रतिशत लेकर व्दितीय एवं कमलेश साहू ने 88.6 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान पर रहे ।
अंग्रेजी माध्यम में इन्होंने बनाया स्थान
संकायवार परीक्षा परिणाम में कला संकार से गोपाल सोनकर प्रथम, कमलेश साहू व्दितीय, सूरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं विज्ञान संकाय में विवेक तुरकाने प्रथम, दुष्यंत कुमार व्दितीय, गौतम देवांगन तृतीय स्थान पर एवं वाणिज्य संकाय में राजेश कुमार प्रथम, कुलेश्वर साहू व्दितीय एवं धनेश्वर साहू तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में हर्षल देवांगन प्रथम, पवन पटेल व्दितीय एवं चन्द्रप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे ।
श्रीमती शर्मा ने यह भी बताया कि विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम में कक्षा बारहवीं में 29 विद्यार्थियों में से 23 उत्तीर्ण रहे, जिससे परीक्षा परिणाम 79.3 प्रतिशत रहा। जिसमें सभी 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा दसवीं में 82 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा । जिसमें कक्षा बारहवीं में प्रथम नैना निषाद, व्दितीय शौर्य शुक्ला एवं तृतीय विकास जांगड़े रहे । कक्षा दसवीं में प्रथम चैतन्य निषाद, व्दितीय श्रृष्टि यदु एवं तृतीय शौर्य देवांगन रहे।
देखिए कक्षा 12 वीं की टॉप 10 सूची :- क्लिक करें
देखिए कक्षा 10 वीं की टॉप 10 सूची :- क्लिक करें
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
CGBSE RESULT : इंतजार की घड़ी खत्म 10 वीं , 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, यहाँ देखे अपना रिजल्ट