सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान, हेलमेट व यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से धमतरी के घड़ी चौक पर सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान 2026 का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, तीन सवारी न चलने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा कार चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही तेज गति, ओवरटेकिंग, मोबाइल फोन का उपयोग एवं गलत दिशा में वाहन चलाने से बचने की अपील की गई।
पंपलेट वितरण कर दी गई विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। नागरिकों से ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, रात में वाहन चलाते समय हेडलाइट/अपर डिपर का सही उपयोग करने, वाहन की सभी लाइटें दुरुस्त रखने एवं आवश्यक दस्तावेज हमेशा वैध रखने का आग्रह किया गया।
“एक छोटी सावधानी, किसी की पूरी जिंदगी बचा सकती है” पुलिस प्रशासन द्वारा यह संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल स्वयं की बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
इस जन-जागरूकता अभियान में आकाश गिरी गोस्वामी, शिवा प्रधान, लोकेश साहू, खोमनलाल साहू, लक्ष्मी नारायण, डुमन साहू, प्रेम शंकर चौबे, मोहनी साहू, शमीना अंजुम, भारती साहू, रितु प्रधान, भारती सोनी, भावना मरकाम, खिलेश्वर साहू, लक्ष्मी सोनी, देवश्री जोशी, रूबी कुर्रे, तन्नू साहू, रेखा साहू, कोतीमा यदु, नूतन वर्मा एवं विकाश सोनी की सक्रिय एवं सराहनीय सहभागिता रही।
पुलिस प्रशासन की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा कि “आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है”, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सियादेवी जलाशय बनेगा इको-टूरिज्म केन्द्र : एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ











