किशोर देवांगन ने नगरवासियों को दी दीपावली की बधाई, वोकल फॉर लोकल का अनुसरण करने की अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी विजन “वोकल फॉर लोकल” का अनुसरण करते हुए दीपावली पर्व पर आवश्यक पूजन सामग्रियों की खरीदी नवापारा के लोकल मार्केट से की। नगर के कुम्हारपारा में कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मां लक्ष्मी की प्रतिमा, कलश, ग्वालिन आदि के साथ- साथ बताशा, लाई, फूलमाला, कमल फूल आदि की भी खरीददारी की । इसके साथ-साथ नगर के पटाखा दुकान से देश में ही निर्मित कम जोखिम वाले पटाखे खरीदकर, उन्हें आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर परिवार के बच्चों को वितरित किया।

श्री देवांगन ने नगरवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि केवल पटाखे फोड़ना ही दीपावली नहीं है बल्कि लोगों में खुशियां बांटना असली दीपावली है क्योंकि इस दिन 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने पर अयोध्यावासी खुश हुए थे। ऐसे में आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को चाहिए कि वे गरीब लोगों की मदद कर उन्हें दीपावली मनाने की खुशियां प्रदान करें ।

देवांगन ने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा, लोग ऑनलाइन शॉपिंग की जगह, स्थानीय व्यापारियों से देश के भीतर निर्मित सामानों की खरीददारी कर प्रधानमंत्री मोदी के “वोकल फॉर लोकल” के विजन को मजबूती कर राष्ट्र की मजबूती में अपना सहयोग प्रदान करें । इससे देश के लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और वे आर्थिक रूप से संपन्न होंगे, जो विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने में मददगार होगा ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, चुनिंदा राज्यों की पुलिस इकाइयों को ही मिलता है यह सम्मान

Related Articles

Back to top button