फिंगेश्वर पुलिस की कार्रवाई: जुआ खेलते चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार, 1 किमी से ज्यादा दौड़ा कर दबोचा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर पुलिस ने संग्रहण केंद्र के पास जुआ खेलते चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापामार कर यह कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपियों को 1 किमी से ज्यादा दौड़ा कर पकड़ा इस दौरान कुछ जुवाड़ी खेत के रास्ते भागने में कामयाब भी हो गए। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, जुआ जैसे चीजों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फिंगेश्वर ब्लाक के कुण्डेल भाठा धान संग्रहण केन्द्र से लगे होटल के पीछे जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस द्वारा टीम गठित कर तुरंत मौके पर रवाना किया गया। जहां पहुंच कर टीम ने घेराबंधी करते हुए छापामार कार्यवाही की। पुलिस को देखते ही कुछ आरोपी खेत खलिहान के रास्तों में भागने लगे। लेकिन फिंगेश्वर पुलिस ने हार नहीं मानते हुए एक से दो किलोमीटर तक खेत खलिहार में दौड़ते रहे। इस दौरान खेत खलिहार में धान व पानी ज्यादा होने का फायदा उठा कर कुछ आरोपी भागने में कामयाब हो गए। 

वहीं पुलिस ने चार आरोपीयों रामाधार मरकाम, वेदप्रकाश साहू, करीम ख़ान, पुरुषोत्तम सिन्हा को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के पास से कुल 10730 रुपये व 52 पत्ती बरामद कर आगे की कार्रवाही की गई है। थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है आगे भी इसी तरह कार्रवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी 

(1)रामाधार मरकाम पिता मंगलू उम्र 52 वर्ष ग्राम पारागांव गोबरा नयापारा।
(2)वेदप्रकाश साहू पिता गुलाटी राम उम्र 32 वर्ष ग्राम गोबरा नयापारा।
(3) करीम ख़ान पिता शेरखान उम्र 34 वर्ष ग्राम कुंडेल।
(4) पुरुषोत्तम शिन्हा पिता थाना राम शिन्हा उम्र 40 वर्ष को जुआ खेलते पकड़े गए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

शराब पीकर तेज रफ्तार कार चलाना पड़ा महंगा, कार चालक के विरूध्द फिंगेश्वर पुलिस ने की कार्रवाही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button