गरियाबंद में चोरी के 2 अलग-अलग मामले : 4 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए सामान भी जब्त किए गए है। मामले में थाना मैनपुर एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाही की गई है।
दरअसल, कुल्हाड़ीघाट निवासी बनसिंह सोरी ने मैनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 29 नवंबर को रात्रि कमार समाज के सामुदायिक भवन का ताला तोड कर 115 नग प्लास्टिक के कुर्सी को चोरी कर लिया गया है। साथ ही संदेही आरोपी सुभाष एवं उनके दोस्त अपने छोटा हाथी वाहन सीजी 23 एम 1778 में रखकर भाग रहे थे। जिसे लोगों द्वारा रोकने पर गाड़ी को ग्राम फुलझर मोड़ के पास छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान संदेही आरोपी सुभाष एवं उनके दोस्तों को हिरातस में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर दूसरी चोरी की घटना स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि 5 मार्च 2024 को ग्राम जरण्डी के कन्ट्रक्शन साईड में अपने दो अन्य दोस्त मुकेश उर्म मुक्कु निषाद, हुमेश्वर सोरी के साथ मिल कर 29 नग लोहे के सेंटरिंग प्लेट की चोरी की।
मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों सुभाष उर्फ गांधी श्रीवास निवासी कोमाखान महासमुंद, योगेश यादव निवासी लुकुपाली महासमुंद, मुकेश उर्म मुक्कु निषाद निवासी पंडरीपानी थाना छुरा, हुकेश्वर सोरी निवासी पंडरीपानी थाना मैनपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 115 नग प्लास्टि के कुर्सी और 29 नग लोहे का सेटरिंग प्लेट को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e