सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में 25 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर, कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों की जांच एवं परामर्श की मिलेगी सुविधा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग गरियाबंद एवं बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के सयुंक्त तत्वाधान में निःशुल्क कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन बुधवार 25 जून 2025 को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में कैंसर के लक्षण जैसे स्तन में गाँठ, मुंह में अल्सर या गले में गाँठ, मल या मूत्रविसर्जन की आदतों में परिवर्तन, थकान व वजन में अनापेक्षित बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ, खून की कमी, सिकल सेल एनीमिया, थैलेसेमिया, रक्त संबंधित बीमारियां, निगलने में कठिनाई या आवाज में बदलाव, रक्तस्राव या चोट न भरना, रजोनिवृत्ति के बाद रक्त जाना या असामान्य मासिक धर्म होना, हो सकते हैं। शिविर में संबंधित व्यक्ति निःशुल्क कैंसर संबंधी जांच एवं परामर्श ले सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

मासूम के गले में फंसा सिक्का, बच्चे की हालत हुई नाजुक, समय पर उपचार से बची जान

Related Articles

Back to top button