निशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श शिविर संपन्न, 122 मरीजों ने कराया परीक्षण, प्रतिवर्ष होगा निःशुल्क शिविर का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शासनाधिपति भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के मंगल प्रसंग पर श्री देवनन्दी धर्मार्थ औषधालय एवं स्वर्गीय गुलाबचंद पतासी देवी बंगानी स्मृति मंच के तत्वावधान में रविवार 6 अप्रैल को शुभम के मार्ट परिसर में निशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श का आयोजन किया गया। साथ ही साथ निशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच भी किया गया।

शिविर का शुभारंभ अंचल के सुप्रसिद्ध डॉक्टर बलजीत सिंह कुकरेजा, डॉ. श्रीमती एम कौर, डॉक्टर टी एन रमेश जी और डॉक्टर राजेंद्र  गदिया ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के सम्मुख भजन नवकार मंत्र के जप के साथ दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर सकल जैन समाज के साथ-साथ सैकड़ो मरीजों की उपस्थिति में डॉक्टर अनुज जैन, डॉक्टर गरिमा भंडारी, डॉक्टर अदिति बंगानी, डॉक्टर श्रेया जैन और डॉक्टर युक्ति कोचर का तिलक व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस शुभ अवसर पर सकल जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शेखर चंद बाफना, सकल जैन समाज के अध्यक्ष अखिलेश नाहर, लालचंद बंगानी, रमेश पहाड़िया, संघ रत्न गौतम चंद्र पारख, सुधीर सिंघई, अजय बंगानी, अनिल जैन डब्बू, आशीष चौधरी, बाबू गंगवाल, आशीष जैन रिंकू, अभिषेक दुग्गड़, सुनील बंगानी, मयंक छल्लानी, आभा बंगानी, मेघा बंगानी, सोनाली बंगानी, शीलचंद जैन, अजय कोचर, नवीन बोथरा, विकास बंगानी, सिद्दार्थ बंगानी, समकित बंगानी, अर्पण गदिया, अनिल जैन, प्रभात जैन सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

122 मरीजों ने कराया परीक्षण

प्रातः 11:00 बजे से शुरू हुए इस शिविर में लगातार मरीजों का आना-जाना लगा रहा. जो लगभग 3:00 बजे तक चलता रहा। इस शिविर में लगभग 122 मरीजों ने अपने दांतों का परीक्षण कराया और परामर्श प्राप्त किया है। विशेष बात यह रही की नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों ने भी इस शिविर का लाभ लिया। इस शिविर में अंचल में विगत 13 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे महावीर डेंटल क्लिनिक के मुख्य संचालक डॉक्टर अनुज जैन और उनकी टीम के साथ डॉक्टर गरिमा भंडारी, डॉक्टर श्रेया जैन, डॉक्टर युक्ति कोचर और डॉक्टर अदिति बंगानी ने अपना अमूल्य समय दे कर सेवाएं प्रदान की। साथ ही प्रदीप निषाद, पूजा साहू, प्रेम लता पटेल एवं नरेंद्र साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

नगरपालिका अध्यक्ष हुई शामिल

इस शिविर के मुख्य सूत्रधार अजय बंगानी एवं श्रीमती आभा बंगानी थे जिनकी सोच का परिणाम इस शिविर के रूप में देखने को मिला। दोपहर लगभग 3:00 बजे इस शिविर का समापन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, डॉ राजेंद्र गदिया, डॉक्टर टी एन रमेश, डॉ सिद्धार्थ डागा सहित लालचंद बंगानी, अखिलेश जैन, भागचंद बंगानी, राजू बंगानी, संजय बंगानी, मनोहर बहु मंडल से पुष्पा बोथरा, ललिता दुग्गड़, शशि गोलछा, पायल बाफना, श्रेया पारख, राजकुमारी चौराड़िया आदि उपस्थित थे। सभी सेवाभावी डॉक्टरों का अभिनन्दन तिलक लगाकर, माला पहनाकर श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अजय बंगानी ने इस शिविर को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और प्रतिवर्ष महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निःशुल्क शिविर के आयोजन की घोषणा की।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

संपत्ति कर जमा करने की समय सीमा बढ़ी, टैक्स जमा करने के लिए 30 अप्रैल तक मोहलत, नहीं देना होगा सरचार्ज

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन