ग्राम सोरीद मे निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन , ग्रामीणों मे उत्साह 313 मरीजों का हुआ उपचार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ):-संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार व जिला आयुर्वेद अधिकारी गरियाबंद के मार्गदर्शन मे विकास खंड स्तरीय निः शुल्क आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन गायत्री माताजी मंदिर परिसर ग्राम सोरीद मे संपन्न हुआ । शिविर मे वर्षा ऋतू मे होने वाले मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार, डायरीया, मलेरिया आदि से बचने के उपाय व औषधियों का वितरण किया गया साथ ही शिविर मे गैर संचारी रोग हाई ब्लड प्रेसर, मधुमेह, वातरोग, लकवा, सन्धिवात, साइटीका, आदि का जांच व उपचार किया गया, शिविर मे ग्रामीणों का उत्साह देखते हुए शिविर का समय भी बढ़ाना पड़ गया।
शिविर प्रभारी डॉ विनोद ठाकुर ने आयुर्वेद उपचार के फायदे ग्रामीणों को विस्तार से समझाया । डॉ प्रीति साहू ने ग्रामीणों को आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर मे उपलब्ध सेवाओं के बारे मे ग्रामीणों को अवगत करवाई साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा को प्रथम चिकित्सा पद्धति के रूप मे अपनाने की अपील की । शिविर मे 313 मरीजों की जाँच व उपचार किया गया जिसमे 102 रोगियों को होमियोपैथीक दवा व 211 रोगियों का आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया गया, शिविर को यादगार बनाने के लिये गाँव मे औषधि पौधों का वितरण तथा रोपण किया गया।
शिविर मे जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ निकिता ध्रुव ने निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही ग्रामीणजनो का सहयोग के लिये आभार भी व्यक्त किया । शिविर मे शल्य चिकित्सक डॉ ऐश्वर्य साहू, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ मौसामी राय, श्यामा दीवान, रुपसिंग नेताम, द्वारिका गोयल, शरद, खेमचंद, धनेश, संतोष, चेमन, ने अपनी सेवा प्रदान की। शिविर को सफल बनाने मे ग्रामीणो ने निःस्वार्थ रूप से सेवा प्रदान की जिसमे श्रीराम सिन्हा ने पौधा रोपण हेतु विशेष सहयोग प्रदान किया साथ ही पेंशनर संघ के पूर्व अध्यक्ष तिलक राम सिन्हा, जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा देवांनन्द सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता वेदराम नन्दे, हेमंत सिन्हा आदि ने सहयोग प्रदान किया।