सशिमं नवापारा में आरटीई के तहत अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क खेल वेश का किया गया वितरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में शिक्षा के अधिकार के तहत अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क खेल वेश वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रफुल्ल दुबे व्यवस्थापक श्री राम जानकी शिक्षण समिति, प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर लगभग 88 बच्चों का तिलक वंदन कर अतिथियों ने खेल वेश प्रदान किए।
अपने उद्बोधन में प्रफुल्ल दुबे ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों के शारीरिक विकास हेतु खेल आवश्यक है। खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मविश्वास को मजबूत करने का अभिन्न हिस्सा हैं। विद्यार्थी जीवन में खेल अनुशासन, टीम भावना, सहनशीलता और नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं। नियमित खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करते हैं और ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच प्रदान करते हैं।
जीवन में खेलों का महत्व भूलते जा रहे

आधुनिक और प्रगतिशील बनने की दौड़ में हम अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं, और जीवन में खेलों का महत्व भूलते जा रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और वीडियो गेम्स में ही अपना समय बिताते हैं। खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए इसी सत्र से सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को खेल वेश में आने के लिए सभी बच्चों को प्रेरित किया गया। जिसमें पूर्व सत्र के आरटीई में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क खेल वेश खेल दिया गया।
विद्यालय के प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर ने खूब पढ़ने और खेलने के लिए संदेश देते हुए कहा कि सभी प्रतिदिन स्कूल आएं ,स्वच्छ और पूर्ण गणवेश में आएं। कार्यक्रम संचालन शिक्षक तामेश्वर साहू ने किया। आभार वरिष्ठ आचार्य नरेश यादव ने किया।
इस अवसर पर दीपक देवांगन, कृष्ण कुमार वर्मा, नरेंद्र साहू, सरोज कंसारी, नंद कुमार साहू, नारायण पटेल, रेणु कुमार निर्मलकर, वाल्मीकि धीवर, संजय सोनी, परमेश्वर सिन्हा, हुलेश्वरी साहू, चेतन साहू, लोमेश साहू एवं अधिक संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पीएमश्री हरिहर नवापारा के छात्रों ने किया आदिवासी संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण, छात्र हुए भाव विभोर











