राजिम ब्रेकिंग : जंगली सुअर ने किया हमला, किसान दंपति हुए घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र में इन दिनों जंगली सुअर का आतंक बढ़ गया है। राजिम क्षेत्र के ग्राम पितईबंद, रावड़, पोखरा, हथखोज, पसौद, रोबा सहित दर्जनों गांवा में जंगली सुअर का आतंक जारी है। वहीं धमतरी जिले के ग्राम नवागांव, बढ़ेनी, भेण्ड्री, बड़े करेली, परेवाडीह, दमकाडीह, चंदना, चमसूर में भी जंगली सुअर का आतंक देखने को मिल रहा है। इसके आतंक से किसान व ग्रामीण काफी परेशान है। किसान अपनी खेती किसानी का कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम भेड्री के कृषक परिवार केदारनाथ साहू एवं उनकी पत्नी तामिन बाई साहू खेत में काम कर रहे थे उसी वक्त सूअर ने प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। जिसमें उनके हाथ, पैर, कमर सहित अन्य हिस्से में चोट लगी है। वहीं इस तरह की घटनाएं आसपास के ग्रामों में भी मिल रही है। पिछले दिनों ग्राम बुडे़नी में भी सूअर के हमला से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे काफी समय तक अस्पताल में एडमिट होकर इलाज कराना पड़ा।
इधर राजिम क्षेत्र के ग्राम हथखोज में भी ग्रामीण धनाजी जोशी पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इस हमले से धनाजी गंभीर रूप से घायल हो गये । उसे इलाज के लिए राजिम सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जंगली सुअर के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र से बाहर करने की मांग वन विभाग व प्रशासन से किया है। जिससे वे सुरक्षित रूप से अपना खेती किसानी का कार्य संपादित कर सके।