जिला एवं सत्र न्यायालय मे 29 पदों पर सीधी भर्ती के लिए करे आवेदन,यहा से कीजिए आवेदन डाउनलोड
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :-जिला एवं सत्र न्यायालय बलोद मे कुल 29 पदों के सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों मे सहायक ग्रेड 3 , स्टेनोग्राफर हिन्दी और भृत्य के पद शामिल है । आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 03.07.2023 संध्या 5 बजे तक है । स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक से ही आवेदन भेजा जा सकता है ।
आवेदन का प्रारूप districts.ecourts.gov.in/balod से डाउनलोड किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन करे ।