युवक की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी मारकर हत्या : आरोपी गिरफ्तार, हत्या की ये वजह आई सामने…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बुधवार को एक युवक की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है। 2 लोगों ने युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा कलां के रहने वाले रामसिंह कंवर (35 वर्ष) सुबह करीब 10 बजे अपने घर से सरपंच के घर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान बीच रास्ते मे दो युवकों ने उसे रोका लिया और गाली गलौज करते हुए जमकर विवाद किया। इसके बाद मारपीट करने लगे। आरोपियों ने मृतक का फोन भी तोड़ दिया है। फिर हत्या की नीयत से कुल्हाड़ी से वार किए। अत्यधिक खुन बहने के कारण रामसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
एक आरोपी हिरासत में
वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस ने गांव में आरोतियों की तलाश में जुट गई। जिसमें एक आरोपी लखन यादव को हिरासत में लिया है, दूसरे की तलाश जारी है।
दोनों आरोपी का नाम निर्मल यादव, लखन यादव बताया जा रहा है। पूछताछ में अवैध संबंध की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस एक आरोपी से पूछताछ कर रही है। ये भी बताया गया है कि रामसिंह कंवर पेंटर का काम करता था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद और पूछताछ के बाद मामले में अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।