रायपुर ब्रेकिंग : नाबालिग पत्नी की गला दबाकर हत्या : जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के तिल्दा नेवरा में एक पति ने अपनी नाबालिग पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक तिल्दा के अटल आवास वार्ड 22 में रहने वाले सागर निर्मलकर और उसकी पत्नी के बीच मंगलवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बुधवार सुबह घर की छत पर सागर ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इधर जो दतावेज मिले हैं उसमें मृतका अभी नाबालिग है। बहरहाल पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था। आरोपी पति सागर निर्मलकर हत्या के केस में पहले भी जेल जा चुका है।