सोशल मीडिया में दोस्ती, लॉज में ले जाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर वसूले डेढ़ लाख रुपये, आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले फेसबुक सोशल मीडिया में युवती से दोस्ती की, फिर लॉज में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी युवती को ब्लैकमेल रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
लॉज में ले जाकर दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में एक युवती ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से भोपाल के रहने वाले प्रदीप केंवट उर्फ गोल्डी से हुई। जिसके बाद एक-दूसरे को मोबाइल नंबर शेयर कर मैसेंजर में बात करने लगे। फरवरी 2021 में प्रदीप केंवट रायगढ़ आया और स्टेशन के पास युवती को मिलने बुलाया। जहां से उसे लॉज में बातचीत करने के बहाने ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
युवती के फोटो वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
बताया जा रहा है कि लॉज में आरोपी युवक ने पीड़िता के कुछ प्राइवेट फोटो, वीडियो मोबाइल पर बना लिया। इसके बाद कई बार युवक रायगढ़ आकर फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा।
युवती ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि दिसंबर में प्रदीप ने मां की तबीयत खराब है कहकर 20,000 रुपए मांगे थे। तब से लेकर अब तक प्रदीप केंवट को युवती डेढ़ लाख रुपए दे चुकी है। इसके बाद भी प्रदीप उसे धमकी देता था, जिससे परेशान युवती ने FIR दर्ज कराई है।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम भोपाल के लिए रवाना हुई और आरोपी प्रदीप केवंट को भोपाल सुल्तानाबाद से हिरासत में लेकर रायगढ़ लेकर आई। जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ के कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
पुलिसकर्मी ने महिला से किया दुष्कर्म: वर्दी का रौब दिखाकर 2 सालों तक करता रहा दुष्कर्म