जंगल में चल रहा था 52 परियों का खेल, पुलिस ने छापा मारकर 33500 नकदी के साथ 5 आरोपियों को पकड़ा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जुआ खेलने की लत काफी हावी हो गई है। आबादी वाले इलाकों में खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखी जा रही है, वहीं घने जंगलों में चोरी-छिपे 52 ताश का खेल खेला जा रहा है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारा। छापेमारी में 5 जुआरियों को 33,500 रुपए नकदी के साथ पकड़ा गया। मामला धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मगरलोड थाना क्षेत्र के केवड़ाडीह में सिक्स लाइन ओवरब्रिज के नीचे जुआरियों को पकड़ा गया। पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जुआरी जगह बदल-बदल कर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी में 33500 रुपए नकदी, 52 ताश के पत्ते, 4 मोबाइल, 3 बाइक और एक वैगनआर कार जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत 2,24,500 रुपए है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार जुआरियों में राजाडेरा, मगरलोड निवासी राजूराम ध्रुव (50), नवापारा-राजिम निवासी दिनेश साहू (30), कोकड़ी, कुरूद निवासी राकेश नवरंगे (21), कोकड़ी, कुरूद निवासी भोला साहू (31) और बोरसी, मगरलोड निवासी महेश सिन्हा (22) शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ मगरलोड थाने में जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रतिबंधात्मक धारा 170, 126(बी) और 135(3) के तहत भी कार्रवाई की गई है। मौके से कुछ जुआरी भाग गए, जिनकी तलाश जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

महानदी किनारे जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर

Related Articles

Back to top button