नवापारा में गणेश झांकी की धूम: लोक प्रयाग के कलाकारों ने बांधा समा, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- नवापारा में गणेश झांकी की धूम रही। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नवापारा के तत्वावधान में श्री गणेश विसर्जन झांकी प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम लोग प्रयाग लोक मंच नवापारा का शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अभनपुर भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू मौजूद थे।

भाजपा प्रत्याशी ने मांगा आशीर्वाद

इस अवसर पर भीड़ को संबोधित करते हुए प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने कहा कि आज विघ्नहर्ता हम सभी का विघ्न हर कर वापस अपने धाम जा रहे हैं। मैं गणेशजी से क्षेत्र के खुशहाली और सुख-शांति के लिए कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल द्वारा आयोजित झांकी विसर्जन प्रदर्शनी सराहनीय है। यह एक धार्मिक आयोजन है।
ऐसे आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक व धार्मिक चेतना बढ़ती है। भगवान गणेश की मनोरम झांकियां हर किसी को आकर्षित करती है। इस दौरान इंद्र कुमार साहू ने जन आशीर्वाद लेते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने आशीर्वाद मांगा और कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे एक मौका दीजिये मैं पूरे तन-मन-धन से आपनी सेवा में उपस्थित रहूंगा।

13 गणेश झांकी को शील्ड प्रदान व सात्वांना राशि

इस बार भी झांकी प्रदर्शनी में 13 समितियों ने झांकी निकाली, जिसको शील्ड प्रदान व सात्वांना राशि प्रदान किया गया। इस अवसर पर विजय गोयल, परदेशीराम साहू, किशन सांखला, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, दयालू राम गाडा़, बॉबी चांवला, प्रेमलाल साहू, अजीत चौधरी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, टिंकु सोनी, धीरज साहू, राजू रजक, राजेश यादव, पवन बाड़िया, राजेश गिलहरे, दिनेश टंडन, भूपेन्द्र सोनी, संजय साहू, छन्नू साहू, ओमकुमारी-संजय साहू, अनीता-रामेश्वर देवांगन, पद्मनी सोनी, धनमती साहू, नीता-युगल धीवर सहित बड़ी संख्या में भाजपा-भाजयुमो कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक की भीड़ थी।

टी आई ने देर रात तक सम्हाला मोर्चा

कार्यक्रम के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते किसी भी प्रकार से अप्रिय स्थिति की नौबत नहीं आई। टीआई आशीष राजपूत पुलिस टीम के साथ तैनात थे। नगर के मुख्य मार्गों मे समय समय पर देर रात तक बाइक गस्त भी करते रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन मुकुंद मेश्राम ने किया।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

रायपुर में इस दिन निकलेगी गणेश झांकी, इस बार ये रूट से होकर गुजरेगी, पढ़िए पूरी खबर

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन