मेला घूमकर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, विरोध करने पर दोस्त की पिटाई, चार आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। मेला घूमकर लौट रही 17 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि विरोध करने पर उसके दोस्त की बेरहमी से पिटाई की गई। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के पाकुट डैम के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शुक्रवार रात अपने परिचित युवक के साथ पहाड़ लुड़ेग मेला देखने गई थी। देर रात करीब 12 बजे दोनों साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। उनमें से रमेश भोई, गुरुचरण प्रजा, संजय सिदार और विकास सिदार (सहयोगी) ने पहले नाबालिग के दोस्त को लात-घूंसे से पीटा, फिर तीन युवकों ने लड़की को जबरन खींचकर डैम किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। होश में आने के बाद किसी तरह वह अपने दोस्त के साथ घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। तत्काल परिजन उसे लेकर लैलूंगा थाने पहुंचे।
चार आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिव्यांग पटेल स्वयं लैलूंगा पहुंचे। उनके निर्देशन व एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना लैलूंगा, घरघोड़ा और कापू की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने चारों को बीएनएस की धारा 70(2), 61(2)(क), 115(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











