दो गुटों के बीच गैंगवार, दो युवकों की हुई हत्या, बदला लेने घर से घसीट कर निकाला, घटना CCTV में हुई कैद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में दो गुटों के बीच गैंगवार में दो लोगों की हत्या कर दी गई। शराब दुकान में खाने की बात को लेकर हुए विवाद में दो युवकों की मौत हो गई। इस हत्या की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। इस गैंगवार में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है जिनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार आमासिवनी स्थित विदेशी शराब भट्ठी में लगभग 8-9 बजे के आसपास दो गुटों के बीच खाने-पीने के दौरान विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान हरीश गैंग ने शराब दुकान में रोहित सागर पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे रोहित की मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर ही रही थी कि लगभग 2 घंटे बाद किडनैप कर दूसरे मर्डर की भी जानकारी पुलिस को मिली।
किडनैप कर उतारा मौत के घाट

रोहित सागर के मर्डर की जानकारी लगते ही रोहित गैंग के लड़के गुस्से में आ गए। वे बड़ी संख्या में आमासिवनी इलाके में हरीश साहू के घर पहुंचे और हरीश को घर से घसीटकर बाहर निकाला। उसे किडनैप कर 3 किलोमीटर दूर खालबाड़ा ले गए। लड़कों ने खालबाड़ा में हरीश को एक कुर्सी पर बैठाकर बांध दिया, फिर जमकर पिटाई की। उस पर चाकू से हमला किया गया। जिससे हरीश साहू की भी मौके पर मौत हो गई।
घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक चाकू और लाठी से वार करते दिख रहे हैं। इस मामले में एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शराब दुकान में तीन-चार लड़के चाकू और लाठी पकड़े हुए हैं। खाने-पीने के दौरान बहसबाजी के बाद वह गुंडई कर रहे हैं। वहां पर खड़े लोगों पर हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में चाकू पकड़ा हुआ युवक हरीश साहू है, जिसने पहले खुद हत्या की फिर उसकी हत्या हो गई।
रायपुर ग्रामीण ASP कीर्तन राठौर के अनुसार मामले में दोनों पक्ष के आरोपी और हरीश के खिलाफ थाने में पहले से मामले दर्ज हैं। वे पहले भी मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे मामलों में आरोपी थे। इनमें से कुछ के खिलाफ केस भी चल रहा है। फिलहाल पुलिस 2-3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ आरोपी फरार हैं।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi