श्रद्धा पब्लिक स्कूल गरियाबंद में गरबा महोत्सव का आयोजन ,छात्र छात्राओ के साथ पालकों ने भी लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) गरियाबंद :- श्रद्धा पब्लिक स्कूल गरियाबंद द्वारा नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शानदार गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। गरबा नृत्य में सम्मिलित होने छात्र – छात्राएं व पालक पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित हुए। इस महोत्सव में छात्रों व पालकों ने उत्सव को रंगीन बनाया व छात्रों ने गरबा के माध्यम से भारतीय संस्कृति के सौंदर्य को प्रकट किया। वे अलग-अलग प्रकार के गरबा नृत्य के साथ मस्ती और उत्साह में भरपूर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधन प्रमुख सरदारी लाल गुप्ता , राजीव गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मोना गुप्ता, बी.पी वर्मा, प्राचार्या श्रीमती बलजीत कौर के द्वारा मां दुर्गा की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य श्रीमती बलजीत कौर ने कहा कि “गरबा महोत्सव हमारे स्कूल के छात्रों को हमारी संस्कृति के प्रति अधिक जागरूक बनाता है और उन्हें सामाजिक सौहार्द्र का अहसास कराता है।” गरबा महोत्सव में उत्कृष्ट गरबा परिधान से सुसज्जित छात्राओं को प्राचार्या श्रीमती बलजीत कौर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामस्वरूप साहू, रविन्द्र ठाकुर, अभिषेक सोनबोईर, रुपनारायण साहू, विकास शर्मा, हितेश चौहान, शुभम जायसवाल, हितेश सेन, हितेश बांधेश्वर, खिलेश साहू, नंदकुमारी साहू, दीपिका पाटिल, सरोजनी साहू, मीनू सिंह, अनामिका तिवारी, सुषमा वर्मा, स्वेता ठाकुर, पुजा साहू, नीलिमा साहू, खुशबू साहू, स्वागतिका सा, भावना साहू, भारती साहू, विद्या साहू, माधुरी पाल, डिगेश्वरी टंडन, हरिप्रिया सोरी, चेतना सिन्हा, हिना सिन्हा, मृनालनी, स्वेता यादव एवं समस्त श्रद्धा पब्लिक स्कूल परिवार के साथ बड़ी संख्या में पालकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लोगों से 4 लाख की ठगी: आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला