चेन्नई में 23 देशों के छात्रों का प्रशिक्षण सम्पन्न, समापन समारोह में गरियाबंद के प्रतिनिधि हुए शामिल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चेन्नई के मदुरै शहर के शशि सेंटर में आयोजित एक माह का प्रशिक्षण शिविर में अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, इंग्लैंड, जर्मनी,स्पेन, सहित 23 देशों के स्कूल एवं कालेज के छात्र छात्राएं शामिल होने पहुंचे।
वहीं इस आयोजन में छत्तीसगढ़ से गरियाबंद जिले के पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के रायपुर संभाग अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत एवं सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सोनवानी भी चेन्नई के मदुरै पहुंच कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां शशि सेंटर में उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
संस्कृति और परंपरा का किया अवलोकन
यह प्रशिक्षण शिविर मदुरै के कडाउर के शशि सेंटर में आयोजित की गई थी। जहां विदेशों के आए स्कूली एवं कालेज के छात्र छात्राओं ने सामाजिक जागरूकता, समानता, पिछड़े आदिवासी और गरीब लोगों के प्रति एवं देशहित में किस दिशा में कार्य करें, युवाओं को इस दिशा में कैसे जागरूक करें व जीवन का उद्देश्य और लक्ष्य एवं अन्य तमाम गतिविधियों जैसे योग कार्यों पर लगातार एक माह प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही यहां की संस्कृति और परंपरा व लोगों की जीवन-शैली को भी सुक्ष्मता से अवलोकन किया।
टीम बनाकर करेंगे कार्य
विदेशी छात्र छात्राओं ने बताया कि हमें एक माह के प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखने को मिला जो हमारे जीवन के लिए एक विशेष सीख होगा। यहां की संस्कृति, कला, योग सामाजिक जीवन शैली, सामाजिक कार्यकर्ता और आदिवासी और पिछड़े लोगों की जीवन-शैली, उन्हें ऊपर उठाने के लिए क्या क्या कार्य करना होता है इन सभी बिंदुओं पर हमने प्रशिक्षण लिया और हम आगे अपने देश में भी इन वर्ग के लोगों के लिए इसी तरह एक टीम बनाकर कार्य करेंगे।
यह प्रशिक्षण शशि सेंटर मदुरै में जील अम्मा एवं पी वी राजगोपाल के नेतृत्व व सभी सहयोगियों के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जहां तमाम राज्यों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल हुए। साथ ही योग प्रशिक्षण के लिए केरल राज्य से योग शिक्षक कृष्ण कुमार भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने लगातार एक माह तक सभी को योग से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
समापन अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सभी विदेशी छात्र भी कलाकारों के साथ झूठ उठे। सभी छात्र छात्र-छात्राओं ने शशि सेंटर एवं पीवी राजगोपाल एवं जील अम्मा व उनके सभी साथियों का इस आयोजन के लिए सप्रेम भेंट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e