गरियाबंद में आयुर्वेद अधिकारी संघ द्वारा संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आयुर्वेद अधिकारी संघ, जिला शाखा गरियाबंद द्वारा एक भव्य “संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से प्रेरणादायी बना दिया। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा, संरक्षक डॉ. परस शर्मा, उप प्रांताध्यक्ष डॉ. कोमल डोटे, महामंत्री डॉ. अजय नायक, डॉ. यशवंत चंद्राकर तथा डॉ. निशांत कौशिक विशेष अतिथि डॉ मनीष पटेल उपस्थित रहे। अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मंच संचालन का दायित्व डॉ. स्वाति पटेल ने अपनी प्रभावशाली शैली में निभाया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष डॉ. विनोद ठाकुर द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए संगठन की गतिविधियों एवं जिले में चल रही आयुष सेवाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात डॉ. संगीता कौशिक द्वारा ज्ञापन वाचन किया गया, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सकों से संबंधित प्रमुख मांगों एवं समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया।

अनुशासन ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति

कार्यक्रम के दौरान जिले के अनेक चिकित्सकों ने प्रशासनिक अराजकता एवं कार्यस्थल पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरुद्ध मुखर होकर अपने विचार रखे। उन्होंने कार्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों और असमान व्यवहार की स्थिति पर चिंता व्यक्त की तथा संघ से ठोस पहल की अपेक्षा जताई।

इस पर संरक्षक डॉ. परस शर्मा एवं प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा ने चिकित्सकों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि संघ हमेशा अपने प्रत्येक सदस्य के साथ खड़ा है और प्रशासनिक न्याय एवं पारदर्शिता के लिए हर स्तर पर आवाज़ उठाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला गरियाबंद के पूर्व चिकित्सक एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष पटेल ने अपने प्रेरक उद्बोधन से युवा चिकित्सकों में नया जोश और आत्मविश्वास भर दिया। उन्होंने संघ की एकजुटता, अनुशासन और सेवा भावना को संगठन की सबसे बड़ी पूँजी बताया। मुख्य अतिथि डॉ. गदाधर पंडा ने कहा कि आयुर्वेद अधिकारी संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है, जहाँ अनुभव और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। संघ की एकता और अनुशासन ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।

संवाद से सहयोग और सहयोग से सशक्तिकरण

संरक्षक डॉ. परस शर्मा ने संगठन को सशक्त बनाने और युवा चिकित्सकों को नेतृत्व की भूमिका में आगे आने का आह्वान किया। उप प्रांताध्यक्ष डॉ. कोमल डोटे ने राज्यभर में चल रहे संघीय कार्यों की जानकारी दी, वहीं महामंत्री डॉ. अजय नायक ने संगठनात्मक मजबूती एवं पारदर्शिता के महत्व पर बल दिया। डॉ. यशवंत चंद्राकर और डॉ. निशांत कौशिक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला शाखा गरियाबंद की सक्रियता की सराहना की।

कार्यक्रम में जिले के सभी चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक रूप से संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। अंत में सभी अतिथियों को सम्मान प्रतीक (मॉमेंटो/शॉल-श्रीफल) भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. ऐश्वर्य साहू द्वारा किया गया, जिन्होंने अतिथियों, आयोजकों और सभी उपस्थित सदस्यों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। यह कार्यक्रम संघ के आपसी संवाद, एकता और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ। आयुर्वेद अधिकारी संघ, जिला गरियाबंद के सदस्यों ने कहा कि संवाद से सहयोग, और सहयोग से सशक्तिकरण की यह यात्रा संघ निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, 521 मरीजों का हुआ उपचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button