गरियाबंद ब्रेकिंग : एटीएम में लूटपाट की कोशिश, ताला तोड़ सीसीटीवी ले गए चोर, पुलिस जुटी जांच में
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद में बीती रात अज्ञात चोरों ने एटीएम में लुटपाट की नाकाम कोशिश की। आरोपी शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे। उसके बाद एटीएम को तोड़ने और उखाड़ने की कोशिश की है। काफी मशक्कत के बाद भी जब एटीएम नहीं तोड़ पाए तो वापस लौट गए। जाते जाते आरोपी सबूत मिटाने सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए। घटना गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार गुरुवार के मध्यानी रात सब्जी बाजार मार्ग में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की। रात में सुनसान होने के चलते बैंक प्रबंधन शाम को ही एटीएम के शटर में ताला लगा कर चले जाते है। चोर ने पहले ताला तोड़ा, रात का समय होने के चलते किसी को इसकी भनक नहीं लगी। ताला तोड़ने के बाद चोर अंदर घुसा और एटीएम को उखाड़ने, तोड़ने की कोशिश की। मौके पर इसके कई निशान मिले है।
कैमरा निकाल कर ले गए चोर
पुलिस का अंदेशा है कि काफी देर मशक्कत करने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो निराश हो कर चोर खुद भगा गए। मौके से सीसीटीवी कैमरा गायब है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर ने पहले कैमरा निकाला या एटीएम में तोड़फोड़ की कोशिश के बाद। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि इसके पहले भी नगर में इस प्रकार की वारदात हो चुकी है।
थाना प्रभारी यादव ने बताया कि बिता चोर ने केनरा बैंक के एटीएम में चोरी की कोशिश की है। लेकिन एटीएम को तोड़ नहीं पाए। सुबह बैंक प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी। चोरी नहीं हुई है। पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिले में युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाया, तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने