गरियाबंद ब्रेकिंग : जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, IED लगाकर विस्फोट करने की थी योजना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है । बस्तर क्षेत्र के अलावा गरियाबंद जिले के जंगलों और सीमा क्षेत्रों में भी नक्सलियों के होने की सूचना मिलती रहती है । ऐसी ही एक सूचना पर एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस जवानों को आता देख नक्सली भाग खड़े हुए । सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को मौके से तीन IED बम बरामद हुए है ।

मिली जानकारी के अनुसार जिला गरियाबंद अंतर्गत थाना शोभा से लगे अंतर्राज्यीय सीमाक्षेत्र के ग्राम कोदोमाली, इचरादि, गरीबा, सहबीनकछार जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद 16 मई को एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम शोभा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदोमाली, इचरादि, गाजीमुडा, गरीबा जंगल/पहाडी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर थे।

आईईडी को मौके पर किया नष्ट

इस दौरान ग्राम गरीबा के समीप जंगल में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई माओवादी के नक्सलियों का डेरा दिखाई दिया। अपनी ओर पुलिस पार्टी को आता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गये। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल द्वारा क्षेत्र का सघन सर्च किया गया जहां नक्सलियों द्वारा आमजन एवं सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत से लगाये गयेे तीन आईईडी (बम) दिखाई दिये जिसे पुलिस बल के बीडीएस टीम द्वारा मौके पर नष्ट कर माओवादियों के षडयंत्र को विफल किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश, गरियाबंद एसपी अमित तुकाराम काम्बले के मार्गदर्शन में किया गया। प्रकरण में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई माओवादी के सदस्यों के विरूद्व सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद-ओडिशा सीमा पर नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद

Related Articles

Back to top button