गरियाबंद ब्रेकिंग : जेल मे बंद युवक की मौत पर दूसरे दिन भी जारी है आदिवासियों का हाईवे जाम: जानिए पूरा मामला ,देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आदिवासी समाज ने आज दूसरे दिन भी नेशनल हाईवे रायपुर देवभोग मार्ग में चक्का जाम कर दिया है ।जेल में कैद भोजराम ध्रुव के मौत पर आदिवासी समाज एवं ग्रामीणों मे भारी आक्रोश के चलते कल 5 घंटे तक तिरंगा चौक पर धरना प्रदर्शन कर रोड को जाम किया था । भोजराम को अतिक्रमण के आरोप में वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था । आदिवासी समाज वन विभाग और जेल प्रशासन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप लगाकर मुआवजा की मांग कर रहे है ।

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद परिक्षेत्र अन्तर्गत डूमर ग्राम निवासी भोजराम व पिता चमरु ध्रुव के द्वारा वन क्षेत्र मे अतिक्रमण किया गया था। जिसे लेकर वन विभाग के द्वारा कार्यवाही कर आरोपी भोजराम ध्रुव को 28 अगस्त को गरियाबंद जेल दाखिल किया गया था उसके दो दिनों के बाद अचानक उसकी तबियत ख़राब हो गई जिसे इलाज के लिए रायपुर ले जाना पड़ा।

इलाज के दौरान 4 सितम्बर को सुबह उसकी मौत हो गई इस घटना को लेकर समाज और मृतक के परिजनों के द्वारा जेल कर्मचारियों के ऊपर मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जेल में मारपीट किया गया जिससे भोजराम की तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये और नौकरी देने की माँग

इस घटना को लेकर समाज के लोगो द्वारा कल 4 सितंबर को अपने सर्व आदिवासी समाज के भवन से तिरंगा चौक तक रैली निकालकर नारे लगाते हुए तिरंगा चौक पहुंचे और मुख्यमार्ग में बैठ कर  चक्काजाम कर मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की माँग की गई।

आज सुबह से ही सर्व आदिवासी समाज और ग्रामीणो द्वारा नेशनल हाइवे पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया है । घटना को लेकर पूर्व से ही पुलिस विभाग तिरंगा चौक में तैनात थी, साथ ही चक्काजाम स्थल में एसडीएम भूपेंद्र साहू, तहसीलदार प्रवीण पोर्ते, थाना प्रभारी राकेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

देखिए वीडियो :-

 

और भी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे :-

गरियाबंद ब्रेकिंग : बाइक की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे में किया चक्काजाम, देखिए वीडियो

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन