रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, गरियाबंद में 7 अगस्त को रोजगार मेला, 2881 पदों पर होगी भर्ती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग रायपुर छग द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम, शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय के पास गरियाबंद में 07 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त आयोजित रोजगार मेले में 08 निजी कंपनियों के द्वारा कुल 2881 रिक्त पदों में भर्ती की जायेगी। इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राही जिनकी योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर है, उनका शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यतानुसार चयन किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ 07 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक रोजगार मेला स्थल में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

29 जुलाई को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, लगभग 600 विभिन्न पदों पर आठवी से स्नातक उत्तीर्ण कर सकते है आवेदन

Related Articles

Back to top button