दक्षिणा फाउंडेशन की परीक्षा में गरियाबंद जिले के दो विद्यार्थियों का हुआ चयन, कलेक्टर ने किया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दक्षिणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा मेंके दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों भावना ध्रुव एकलव्य आवासीय विद्यालय कोसमबुड़ा एवं बाबूलाल कुंजाम एकलव्य आवासीय विद्यालय देहारगुड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। दोनों बच्चों का चयन कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए हुआ है। दक्षिणा फाउंडेशन भोपाल में जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सहयोग से संचालित संस्था है।
इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली और गरीब बच्चों को आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग प्रदान करता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज दोनों विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित प्राचार्य कोसमबुड़ा एवं प्राचार्य देहारगुड़ा भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री उइके ने विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व करते हुए उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयों को छूने के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है, जो यह सिद्ध करती है कि समर्पण और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR