बस यात्रियों की सुरक्षा के लिए गरियाबंद पुलिस द्वारा मोबाइल नम्बर जारी, शराब पीकर या तेज एवं लापवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की दे सकेंगे सूचना
सभी सवारी बसों में पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर किया गया चस्पा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस द्वारा बस यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहल करते हुए मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर यात्री शराब पीकर या तेज एवं लापवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की सूचना दे सकते है।
गरियाबंद यातायात पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमजनों से अपील किया गया है कि यदि किसी यात्री वाहन/बस का चालक शराब सेवन कर वाहन चलाता हुआ पाया जाता है अथवा लापरवाहीपूर्वक एवं तेज गति से वाहन चलाता है। जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना उत्पन्न होती है। ऐसी परिस्थिति में तत्काल निकटतम थाना, पुलिस चौकी अथवा यातायात पुलिस को सूचित जरूर करें।

जिले के सभी यात्री बसों में पुलिस कंट्रोल रूम गरियाबंद का दूरभाष नम्बर 94791-91071 चस्पा किया गया है। जिस पर सूचना देते समय बस का रजिस्ट्रेशन नंबर (वाहन संख्या), बस का नाम, मार्ग का नाम, चालक का नाम (यदि ज्ञात हो) बताना होगा। इस प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं संपर्क (गोपनीय रखा जाएगा)। यातायात पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी तथा ऐसे चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम एवं संबंधित धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











