गरियाबंद ब्रेकिंग : राजीनामा के लिए पैसे मांग रही थी पत्नी, पेचकस मारकर पति ने कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पति ने पेचकस से वारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी के रहने वाले नुमेश साहू (30) ने अपनी पत्नी फुलेशरी साहू की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ थाने पहुंचा और वारदात की कहानी पुलिस को बताया तो थाने में हड़कंप मच गया। गरियाबंद पुलिस ने आरोपी के साथ घटना स्थल पहुंच मृतिका फुलेशरी का शव बरामद किया। इसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
राजीनामा के लिए पैसे मांग रही थी पत्नी
बताया जा रहा है कि डोंगरी निवासी युवक नुमेश बर्फ गोला बेचने का काम करता है। आरोपी के 2 बेटे हैं। साल भर पहले आपसी झगड़े को लेकर विवाद हुआ था। मामला गरियाबंद सिविल कोर्ट में चल रहा था। इस बीच पत्नी अपने मायके बेनकुरा में रह रही थी। बताया जा रहा है कि आज कोर्ट में सुनवाई थी। इस बीच वकील ने आपसी राजीनामा की सलाह दी थी। आरोपी पति के समझाने के बाद पत्नी राजीनामा के लिए तैयार हुई, लेकिन उसके एवज में रुपए की मांग कर रही थी।
बेटे के सामने मां ने तोड़ा दम
मनाने के लिए पति उसे जंगल घुमाने भी ले गया । पत्नी विवाद करते रही ,बातचीत नहीं बनी। तैश में आकर पति ने बाइक की डिक्की में बर्फ तोड़ने रखे गए पेचकस से गर्दन पर वार कर आर पार कर दिया। पत्नी ने मासूम बेटे के सामने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
गरियाबंद में कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप में लूट : दो नकाबपोस दिए वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही जांच