ठग युवती चला रही थी प्लेसमेंट एजेंसी : वनरक्षक की भर्ती के लिए लिए डेढ़-डेढ़ लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती श्वेता देवांगन ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से पहुंच बताकर वनरक्षक की भर्ती के लिए तीन लोगों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लिए थे।
जानकारी के अनुसार युवती श्वेता देवांगन लोगों को झांसे में ले रही थी। इसे पुलिस ने साधेलाल बंजारे नाम के व्यक्ति की शिकायत पर पकड़ा है। तेलीबांधा थाने में साधेलाल बंजारे ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वन परिक्षेत्र रायपुर में वन परिक्षेत्राधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में पूरे राज्य में वन विभाग में शासन द्वारा सीधी भर्ती के तहत वन रक्षकों की भर्ती प्रकिया से सबंधित शारीरिक परीक्षण का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
वन विभाग के द्वारा नियमानुसार अधिकृत तटस्थ एजेंसी के द्वारा वर्तमान में शारीरिक परीक्षण लिया जा रहा है। 15 जून को इंटरनेट मिडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि मंगलम सर्विसेस रूम नंबर 506 शुभम कार्पोरेट तेलीबांधा रायपुर के संचालिका द्वारा वन विभाग में भर्ती कराने के लिए डेढ़ लाख रुपये एडवांस व नियुक्ति सूची में नाम आने के बाद पांच लाख रुपये लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
युवती बोली – अधिकारियों से कोई सम्पर्क नहीं
पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में श्वेता देवांगन ने बताया कि वह बेरोजगारों को प्राइवेट नौकरी दिलवाती है और उसका वन विभाग के किसी भी अधिकारी या अन्य किसी भी उच्चाधिकारी से कोई संपर्क नहीं है। वन विभाग में वन रक्षक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों से कुल चार लाख 50 हजार रुपये लिए हैं।
वह रकम को अपने पास रखी थी यदि आवेदकों का नौकरी लग जाता तो वह रुपयों को स्वयं रख लेती और नौकरी नहीं लगता तो वह उन रुपयों को संबंधित व्यक्तियों को वापस कर देती। वर्तमान में शासन द्वारा विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें वह लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देते हुए अपना शिकार बना रही थी। पुलिस को आरोपी के पास से लैपटॉप, कम्प्यूटर, वनरक्षक भर्ती संबंधित आवेदन, मोबाईल फोन, रजिस्टर मिले लड़की के साथ शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी पुलिस जुटा रही है।