युवती ने राजिम के महानदी में लगाई छलांग, बेहोशी की हालात में अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने कही ये बात.. VIDEO
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम से बहने वाली महानदी के सोनतीर्थ घाट पर एक युवती ने छलांग लगा दी। नदी में पानी कम होने के कारण युवती को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर राजिम महानदी में एक युवती ने अचानक छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवती ने अपना चप्पल पुल किनारे रखा और दौड़ते हुए सीधे नदी में छलांग लगा दी। नदी में पानी कम होने के कारण युवती की जान बच गई है, हालांकि उसके शरीर में कई जगह चोट आई है। एक हाथ भी फ्रेक्चर हो गया है। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुल में भी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई । लोगों ने घटना की सूचना राजिम थाने में दी।
सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती को पानी से बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में तत्काल 108 के माध्यम से राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया, जहां युवती का ईलाज किया जा रहा है। युवती की पहचान कोमल के रूप की गई, जो राजिम की रहने वाली है। घटना की सूचना के बाद युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू ने बताया कि युवती का इलाज जारी है बेहोशी की हालत में होने के कारण बयान नहीं लिया जा सका है। होश में आने के बाद बयान लिया जाएगा। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsH
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: महानदी में युवती ने लगाई छलांग, मौके पर पहुंची पुलिस