सड़क हादसे में वृद्ध की मौत : पिकअप सोल्ड वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- पिकअप सोल्ड वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में वृद्ध की मौत हो गई है। वृद्ध नवापारा से अपने ग्राम हसदा जा रहा था तभी ग्राम पिपरौद के पास यह हादसा हो गया। घटना नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार हदसा के रहने वाले प्रेमलाल साहू किसी काम से नवापारा आया हुआ था। वहां से लौटते समय नवापारा-अभनपुर मार्ग में ग्राम पिपरौद के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप सोल्ड वाहन स्कूटी को ठोकर मार दी। इस घटना में प्रेमलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मृतक के परिजन और पुलिस को दी और घायल को तत्काल उपचार हेतु नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।