7 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या: पड़ोसी पिता-पुत्र ने की दरिंदगी, गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कुर्रा गांव में सात साल की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पड़ोसी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था। बच्ची का शव उनके घर में कंबल के नीचे छिपा हुआ मिला। मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
जानिए क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची मूल रूप से छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चितापाली की रहने वाली थी और कुर्रा के कन्या आश्रम में पढ़ती थी। 17 नवंबर से वह अपने नाना के घर पर ठहरी हुई थी। 25 नवंबर की शाम वह घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी युवक आरती प्रसाद राठिया (23) उसे अपने साथ घर ले गया था।
पड़ोसी के घर मिला मासूम का शव
परिजन जब आरती के घर पहुंचे तो उसके पिता लक्ष्मी राठिया (50) ने बच्ची के बारे में अनजान बनने की कोशिश की। संदेह होने पर परिजनों ने घर की तलाशी ली, जहां कमरे में कंबल के नीचे बच्ची का शव मिला। उसके गले में साड़ी कसकर बांधी गई थी। बच्ची की सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर लैलूंगा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मामले की विस्तृत जानकारी ली और संदेही आरती प्रसाद व लक्ष्मी राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश के कारण बच्ची की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











