छात्रा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, परिजनों ने कहा तनाव में थी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में 12वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह घर पर ही उसका शव फांसी पर लटका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा के 12वीं में 63 फीसदी नंबर आए थे। इसके चलते वह तनाव में थी। मामला राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम संकरी का है।
जानकारी के अनुसार वसुंधरा बारले 17 वर्ष ने इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा दी थी। वसुंधरा को हर बार सभी परीक्षाओं में 80 फीसदी से ज्यादा अंक मिलते थे। लेकिन इस बोर्ड परीक्षा के एग्जाम में उसका परिणाम अच्छा नहीं आया। छात्रा को 12वीं में सिर्फ 63% अंक मिले थे। जिस वजह से वसुंधरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रिल में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला शव
आज मंगलवार की सुबह वसुंधरा का शव छत पर लगी ग्रिल में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला । सुबह वसुंधरा के नहीं दिखने पर परिजनों ने उसे काफी आवाज लगाई। जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो घर वाले कमरे में देखने पहुंचे। तब तक वसुंधरा की मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि देर रात ही वसुंधरा ने फांसी लगा ली होगी।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 12वीं के रिजल्ट के बाद से बेहद परेशान थी। वह बार-बार यह कहती थी कि उसे उम्मीद से कम अंक मिले हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद से वह लगातार तनाव में थी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
READ MORE NEWS :- 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या क्लिक करें
जारी किया गया था हेल्पलाइन नंबर
छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है । बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद बच्चों ने खुदकुशी की है। इससे पहले भी जांजगीर चांपा, दुर्ग में ही ऐसी घटनाएं सामने आई थी। 10वीं और 12वीं में परिणाम खराब आने के बाद बच्चों द्वारा यह गलत कदम उठाया जा रहा है। जबकि बोर्ड परीक्षा के परिणाम से आहत बच्चे कोई गलत कदम ना उठाएं इसे लेकर बोर्ड की तरफ से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था। बच्चों को समझाइए दी गई थी कि वह परिणाम से दुखी होकर कोई गलत कदम ना उठाएं। इसके बावजूद प्रदेश में इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये बात आई सामने, जांच में जुटी पुलिस