बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर : एक की मौत, 50 से अधिक घायल, कुर्रा आए थे बारात लौटते समय घटी घटना
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बारातियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई है। इस भीषण हादसे में50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें 20 की हालत गंभीर है। हादसा बलौदाबाजार जिले के गिधौरी के पास हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पचरी से बस में सवार बारात कुर्रा रायपुर आए थे। यहां से वापसी के दौरान गिधौरी के पास बस की ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गिधौरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें 20 ही हालत गंभीर है। सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 8 से 10 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई। मृतक का नाम बसंत कुमार साहू बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। News Updating…