नवापारा ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक के सीने में घुसा कांच, मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन युवक नवापारा से अपने गांव चमसूर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक के सीने में कांच घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बड़ी करेली चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, चमसूर निवासी ज्ञानचंद निषाद गुरुवार सुबह अपने दो साथियों के साथ नवापारा आए थे। वे सुबह करीब 8 बजे कांच का सामान लेकर अपने गांव चमसूर जा रहे थे, तभी नवापारा-मगरलोड मार्ग पर नवागांव के शीतला मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गिर गए। कांच टूटकर ज्ञानचंद के सीने में जा लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद, बाइक चला रहा दूसरा युवक गाड़ी छोड़कर भाग गया। घटना के बाद, ज्ञानचंद को तुरंत नवापारा सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, VIDEO










