छुरा में आयोजित सुशासन शिविर में जनप्रतिनिधियों ने गिनाईं उपलब्धियां, नागरिकों ने बताई ज़रूरतें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)किशन सिन्हा :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य भर में चलाए जा रहे “सुशासन तिहार” के अंतर्गत शीतला मंदिर प्रांगण में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करते हुए शासन-प्रशासन को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद, विशेष अतिथि उपाध्यक्ष समीम खान एवं अन्य अतिथियों में समस्त सभापति एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजन-अर्चन के साथ की गई। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड और स्टिक का वितरण किया गया। लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने कहा कि शासन द्वारा लगाए गए इस शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है और यहां आए अधिकतर समस्याओं का निराकरण हो चुका है।

 

 

उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है। उपाध्यक्ष समीम खान ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण हमारी प्राथमिकता है। नेता प्रतिपक्ष हरीश यादव ने सुझाव देते हुए कहा कि विद्युत और स्वास्थ्य विभाग में अभी और सुधार की आवश्यकता है।मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालसिंह मरकाम ने आभार व्यक्त करते हुए समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों और उपस्थित नागरिकों को धन्यवाद दिया।

ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में सभापति चित्ररेखा ध्रुव, रजनी लहरे, बलराज पटेल, गरिमा ध्रुव, पार्षद शांतनु देवांगन, देवीसिंह नेताम, मोहम्मद यामीन, पंचराम टंडन, दीप्ति यादव, सलीम मेमन, तुलसीराम साहू, वरिष्ठ नागरिक राजू यादव, चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी, बजरंग पांडेय, विनय गुप्ता, समाजसेवी शीतल ध्रुव, शिक्षक हीरालाल साहू, रामाधार यादव, वीरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र पाटकर, धनेश्वर नाग, मनोज दुबे, कमलेश सिन्हा, दीपक साहू, शोएब अली, परमेश्वर सिन्हा, मेघराज यादव, दानेश्वर निर्मलकर, रमेश निर्मलकर, वेदप्रकाश मरकाम सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मिथलेश सिन्हा द्वारा किया गया।

 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

पट्टा के अभाव में गरीब का नहीं बन रहा आशियाना, पात्र सूची में नाम होने के बावजूद नहीं मिला रहा घर का पट्टा

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन