होरा निवास पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल: ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माता के निधन पर शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की स्वर्गीय माता प्रकाश कौर होरा के निधन के बाद से शोक व्यक्त करने वालों का उनके देवेंद्र नगर स्थित निवास पर तांता लगा हुआ है। 3 दिसंबर को रायपुर में उनके निधन के पश्चात लगातार शुभचिंतक, सामाजिक व राजनीतिक हस्तियां होरा निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।
वहीं इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल शोक संवेदना व्यक्त करने होरा निवास पहुंचे। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने स्वर्गीय माता प्रकाश कौर होरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। इस अवसर पर परिवार के बड़े भाई दिलेर सिंह होरा भी उपस्थित रहे।
समाज के लिए प्रेरणादायी

सांसद अग्रवाल ने कहा कि होरा परिवार से उनके पारिवारिक संबंध लंबे समय से रहे हैं। स्वर्गीय माता प्रकाश कौर होरा एक धार्मिक, सरल और स्नेही व्यक्तित्व की धनी थीं। उनका जीवन परिवार और समाज के लिए प्रेरणादायी रहा है। उनका जाना न केवल होरा परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। “इस कठिन समय में हम सभी को होरा परिवार के साथ खड़े है। हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और परिवार को हौसला देने के लिए अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आगमन और संवेदना प्रकट करने के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने वाले सभी मित्रों, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हैं। “हमारी माता स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा का जीवन हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उनकी यादें और आशीर्वचन हमें आगे बढ़ने की शक्ति देंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सांसद बृजमोहन के प्रयासों से छत्तीसगढ़ को मिला 397.91 करोड़ का सीएसआर फंड, संसद में रखा मजबूत पक्ष











