नवापारा में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन : सामाजिक एकता एवं सनातन धर्म की रक्षा का लिया संकल्प

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा की पावन धरा पर बस्ती क्रमांक 03 में हिन्दू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु हिन्दू सम्मलेन आयोजन समिति द्वारा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक “विशाल हिन्दू सम्मेलन” का आयोजन किया गया । जिससे समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं और धर्मप्रेमियों ने सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने और सनातन धर्म की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया।
जिसका उद्देश्य हिन्दू समाज को मजबूत करने तथा सनातन धर्म के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए था। कार्यक्रम के प्रारंभ में दुर्गा शक्ति समिति नवापारा के द्वारा भजन एवं हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ किया । मुख्य अतिथि संत देवकर साहेब जी असंगदेव कबीर सोनपैरी संचालक, अध्यक्षता डॉ. उमा गुप्ता संरक्षिका गायत्री परिवार, मुख्य वक्ता संजय दुबे, प्रांत संपर्क प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रांत, गोपाल यादव सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संतोष मखीजा हिन्दू सम्मेलन समिति अध्यक्ष, नवल साहू, शिव तिवारी, योगेश यादव, ने भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
50 लोगों को किया गया सम्मानित

तत्पश्चात सांस्कृतिक आयोजन में नन्ही सी बालिका भवानी कंसारी के “ऐ गिरी नंदिनी” गीत सुनकर सभी मंत्र मुग्ध हुए, काजल, वर्षा, लेखनी, निहारिका , तुषार साहू, राजेंद्र पाल ने सरस्वती वंदना, स्वागत नृत्य, सुवा गीत, देशभक्ति नृत्य , गीत कि मनमोहक प्रस्तुति दी। नगर के जाति समाज के अध्यक्ष, वार्ड में सफाई करने वाली स्वच्छता दीदी, मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सेवानिवृत शिक्षक को श्री फल, साल तथा भारत माता का छायाचित्र भेंट कर लगभग 50 लोगों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवकर साहब ने हिंदुत्व पर अपने विचार रखते हुए कहा हिंदुस्तान को विदेशी आक्रांताओं लुटेरों ने अनेकों बार लुटा। यहां के धन-संपदा को अपने देश ले गए ,लेकिन श्रेष्ठ हिंदु संस्कृति के कारण यह देश सुरक्षित रहा। धर्मांतरण कराने वाली शक्ति भी हावी है हिंदू समाज को समरस व एक होने की आवश्यकता है।
भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा

मुख्य वक्ता संजय दुबे प्रांत संपर्क प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा असंगठित हिंदू समाज को हिंदुत्व के आधार पर संगठित करने का विचार कर एक सौ वर्ष पूर्व डॉक्टर हेडगेवार जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की और एक शाखा की अभिनव पद्धति दी जिसके माध्यम से निर्मित कार्यकर्ता समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिए कार्य करते हुवे अपने देश भारत को परम वैभव तक ले जाने कार्यरत हैं ऊपेक्षा, अपमान, तिरस्कार तथा तीन बार संघ पर प्रतिबंध व अनेक चुनौतियां झेलते हुए आज समाज में स्वीकार्यता की स्थिति में है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर समाज जनों को साथ लेकर समाज में अनुकूल परिवर्तन लाना है परिवार व समाज एक होगा तो भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में समाजसेवी डॉक्टर उमा गुप्ता ने समाज के व्यवस्था परिवर्तन हेतु पंच परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा यह धरती यह सृष्टि हमारी व सभी प्राणियों की मां है अतएव पर्यावरण का संरक्षण हम सब की विशेष जिम्मेवारी है पानी, बिजली बचाना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना और हरियाली कि लिए पेड़ लगाना हम सब का कर्तव्य है सभी जाति एवं समुदाय के प्रमुख एक साथ बैठकर कुछ समस्याओं और चुनौतियों पर विचार कर उससे बचे।
इनका रहा योगदान

हिंदू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष समाजसेवी संतोष माखीजा ने कार्यक्रम का प्रस्तावना रखा। कार्यकम का सफल और काव्यमय संचालन लेखिका सरोज कंसारी ने किया। आभार आयोजन समिति के रविशंकर साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के संतोष मखीजा, नवल साहू, शिव तिवारी, रविशंकर साहू, हेमन्त साहू, दिलीप यादव, सोहेन्द्र साहू, बॉबी चावला, योगेश यादव, अमन पाटकर, श्लोक शर्मा, प्रमोद साहू, योगेश सोनकर, दीपेश सेन, धनमती साहू, साधना सौरज, पूजा कंसारी, रामबाई ध्रुव, उमा कंसारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन में भारी संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि, पार्षद , समाज के प्रमुख अध्यक्ष, संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
धर्म नगरी राजिम में हिंदू सम्मेलन संपन्न, वक्ताओं ने दिया उद्बोधन, कहा…











