नवापारा में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, एसडीएम रवि सिंह ने पहली गेंद खेलकर किया मैच का उद्घाटन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा के हरिहर हाई स्कूल मैदान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह ने मैदान पर उतरकर पहली गेंद खेली और मैच की शुरुआत की। कार्यक्रम में सीएमओ गोबरा-नवापारा लवकेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, रवि साहू (सेवानिवृत्त पटवारी) सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए SDM रवि सिंह ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि खेल से अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। निश्चित रूप से इस क्रिकेट प्रतियोगिता से क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल हो और अपना बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें।

खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति में शुभारंभ समारोह उत्साहपूर्ण माहौल के साथ सम्पन्न हुआ। मैदान की रोशनी और दर्शकों के जोश ने प्रतियोगिता को और अधिक आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी टीमों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबलों के साथ जारी रहेगी।
प्रथम पुरस्कार 1.5 लाख

आयोजक समिति युवा संगठन के प्रमुख थनवार साहू ने बताया कि अन्तर्राज्यीय रात्रि कालीन क्रिकेट मैच में प्रथम पुरस्कार 1.5 लाख, दूसरा पुरस्कार 75 हजार रुपए एवं ट्राफी रखी गई है इसके साथ ही नगर एवं ग्रामीण में प्रथम 50 हजार और द्वितीय 25000 इनाम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में आयोजक समिति द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है और आज से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। जिसमें इस क्षेत्र के सभी लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











