चरौदा में उत्सवों का महाकुंभ: 19 जनवरी को मड़ई मेला का होगा आयोजन, 27 जनवरी से क्रिकेट का महाकुंभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदा में जनवरी माह के दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों की भव्य श्रृंखला देखने को मिलेगी। गांव में जहां 19 जनवरी 2026 को परंपरागत मड़ई मेला आयोजित किया जाएगा, वहीं इसके बाद 27 जनवरी 2026 से खेल प्रेमियों के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ होगा। इन दोनों आयोजनों को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह और तैयारी का माहौल है।
ग्राम चरौदा में 19 जनवरी 2026 को परंपरागत मड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में गाँव क़े समस्त देवी-देवताओं के पूजा पाठ के बाद भव्य मड़ई मेला का आयोजन किया जाएगा। विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत “जय मां घटरानी नाचा-गम्मत पार्टी, ग्राम बरही (सांकरा)” द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, नाचा-गम्मत एवं मनोरंजक प्रस्तुति दी जाएगी। मड़ई मेला ग्रामीण आस्था, परंपरा और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।
27 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट महाकुंभ
मड़ई उत्सव के बाद ग्राम चरौदा खेल के रंग में रंगा नजर आएगा। शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब चरौदा के तत्वावधान में 27 जनवरी 2026 से भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय होगी, जिसमें विभिन्न गांवों एवं नगर पंचायतों की टीमें हिस्सा लेंगी।
आयोजकों द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में एक गांव / नगर से कुल 7 खिलाड़ी खेल सकेंगे, वहीं अधिकतम 4 खिलाड़ी बाहर (अन्य गांव/नगर) से रखे जा सकेंगे। इस नियम के तहत अन्य क्षेत्रों की टीमें भी अपनी टीम दर्ज करा सकती हैं, जिससे प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है।
इसमें प्रथम पुरस्कार – ₹40,000, द्वितीय पुरस्कार – ₹20,000, तृतीय पुरस्कार – ₹10,000,इसके अलावा प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर – ₹1,100, बेस्ट बैट्समैन – ₹1,100, मैन ऑफ द सीरीज – ₹2,100, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच – ₹101, हैट्रिक चौका/छक्का पर विशेष पुरस्कार जैसे कई आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 रखी गई है। भाग लेने के लिए 6264781281, 6267646868,8319796282, 8450804148 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह
लगातार दो बड़े आयोजनों मड़ई मेला और क्रिकेट महाकुंभ से ग्राम चरौदा में धार्मिक श्रद्धा, सांस्कृतिक रंग और खेल भावना का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों एवं समस्त ग्रामवासियों ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन आयोजनों को ऐतिहासिक और सफल बनाएं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में शटल उत्सव का समापन : रोमांचक मुकाबले के बीच इन विजेता टीमों ने किया ट्रॉफी पर कब्जा











