सशिम नवापारा में गणित एवं आंनद मेला का भव्य आयोजन रविवार को, लगेंगे व्यंजनों के विभिन्न स्टाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में रविवार को महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित एवं आनंद मेला का भव्य अयोजन किया जाएगा। जिसमे विद्यार्थियों द्वारा गणित विषय को रोचक और सरल बनाने के लिए गणितीय चार्ट, प्रदर्शनी, प्रश्नमंच, मापन, भाषण, वैदिक गणित प्रदर्शन, रंगोली, मॉडल, चित्रकला, पहाड़ा, गिनती, विज्ञान के जादू की उत्कृष्ट प्रदर्शनी विद्यार्थियो द्वारा की जाएगी ।
कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए आंनद मेला में भारतीय व्यंजन के विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे। जिसमें गोलगप्पे, बड़ा पकोड़ा, भेल, नड्डा चाट, मिर्ची भजिया, इडली, डोसा, दही बड़ा, चाय-कॉफी, फल, फरा, चीला साबूदाना बड़ा, सहित लगभग पचास स्वादिष्ट बगिया सजेगी।
कार्यक्रम प्रातः 09 बजे से दोपहर 01बजे तक सम्पन्न होंगे। जिसमें मुख्य वक्ता भारत लाल साहू एवं श्रीराम जानकी शिक्षण समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश पहाड़िया, सचिव प्रफुल्ल दुबे, सहसचिव कोमल साहू रवि जैन, अनिल जैन, पारस गोलछा, गोपाल यादव, व्यसनाराय चतुर्वेदी, संजय बंगानी, किशोर देवांगन की उपस्थिति रहेगी। विद्यालय के प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर ने गणमान्य नागरिकों से बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e