राजिम में सवालाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)राजिम :- बाबा केदारेश्वर वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है । इस कथा का आयोजन 14 अगस्त से 20 अगस्त तक होगा एवं 21अगस्त को प्रतिवर्षानुसार बाबा गरीब नाथ जी की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी।इस कथा में सात दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का निशुल्क आयोजन भी किया जाएगा । प्रतिदिन सवालाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं पूजन विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन होगा ।  इसके साथ ही प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती चंडी यज्ञ भी किया जाना है।

समिति के सदस्य शीतल सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर के पूरे नगर में बड़ा ही उत्साह है नगर के सभी आमजन एवं गणमान्य इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं।सदस्य मोहनीश सिंह ठाकुर ने बताया कि बाबा गरीब नाथ की पालकी के स्वागत के लिए पूरा नगर उत्सुक हैं ।

आपको बता दे की बाबा केदारेश्वर वेलफेयर फाउंडेशन की शुरुआत सन 2020 में हुई इनका पहला कार्यक्रम श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन केदारेश्वर सेवा समिति एवं पूरे राजिम परिवार के द्वारा हुआ उसके बाद लगातार इन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और कोरोना काल के संकट समय में जब रक्त की कमी आई । तब 51 यूनिट दान किया गया । कोरोना के समय गौ माता की सेवा के लिए 51 पात्र का नगर में वितरण किया गया एवं गौ माता के लिए भोजन चारे का व्यवस्था किया गया उसके बाद लगातार प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ जांच एवं नेत्र जांच का आयोजन करते आ रहे है। युवा प्रोत्साहन के लिए रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया एवं नगर के माता बहनों के प्रोत्साहन के लिए गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया लगातार यह फाउंडेशन सेवा कार्यों के लिए समर्पित है और इनका मुख्य बिंदु ही “सेवा ही संकल्प हमारा” है।

बाबा केदारेश्वर वेल्फेसयर फाउंडेशन राजिम समाज के लिए समर्पित संगठन है,आज के युग मे जहाँ युवा देश,समाज ,धर्म की क्रियाविधि से कोसो दूर है वही राजिम के इस सेवा समिति के युवा धर्मिक एवं सामाजिक आयोजन को कर एक नई पहल एवं नई शिक्षा समाज के युवा वर्ग को दे रहे है।

 शिव महापुराण कथा वाचक के रूप में बाल शुक पंडित श्री वरुण तिवारी जी (जेजरा वाले) के श्री मुख से श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा,एवं यज्ञाचार्य पंडित श्री सौरभ मिश्रा तथा परायणकर्ता पंडित श्री जय शर्मा जी (सन्नी महराज) रहेंगे।इस भव्य आयोजन में भाग लेने यजमान बनने हेतु समिति से संपर्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन