छत्तीसगढ़ सिंध पंचायत के प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनित हुए ज्ञानचंद लालवानी, सामाजिकजनों और शुभचिंतकों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर के श्री सिंध समाज के वरिष्ठ सदस्य ज्ञानचंद लालवानी को प्रदेश छत्तीसगढ़ सिंध पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी द्वारा छग.प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनित किया है। ज्ञानचंद लालवानी सिर्फ समाज ही नही बल्कि पूरे नगर में स्पष्टवादी, सहयोगी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है। वे नगर के पूर्व पार्षद, छग.चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान उपाध्यक्ष, समाज के पूर्व महामंत्री रहे है। उनकी छबि नगर एवं समाज के विकास में उल्लेखनीय है।

इस अवसर पर ज्ञानचंद लालवानी ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त कर सहयोग की अपेक्षा की है । उन्होंने कहा कि समाज द्वारा दिए सम्मान और जवाबदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाऊँगा।

सामाजिकजनों ने दी बधाई

उनकी इस नियुक्ति पर समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, कन्ह्यालाल सचदेव, थाऊमल गोविंदानी, मोहनदास नैनवाणी, आसनदास सेवानी, नानकराम खुराना, ठाकुरदास सायरानी, ताराचंद मेघवाणी, मुरलीधर सचदेव, परमानंद जगवानी, श्रीचंद रावलानी, संतदास फोटानी, अमर माखीजा, प्रेम सुंदरानी, प्रेम नागवानी, रहंदूमल छाबड़ा, प्रताप राय छाबड़ा, प्रकाश सचदेव, भागचंद पंजवानी, किशन राजपाल ,धनराज मध्यानी, किशोर सचदेव, मन्नी सचदेव, प्रकाश आयलसिंघानी, शंकर पंजवानी, संतोष सुंदरानी, श्याम अठवानी, विरुमल नागवानी, भरत मेघवानी, अवि अठवानी, जय अठवाणी, विक्की लाहौरी, सुरेश जगवानी, नारायण जगवानी, मोंटू, पूरन लालवानी, राजेश लालवानी, उत्तम लालवानी, बंटी सेवानी, विक्की सेवानी, सुनील बजाज, शालू एशआनी, सुनील साधवानी, प्रेम साधवानी, बल्लू ,साधवानी, कमल जीवनानी,भीष्म सचदेव, भरत रावलानी, राजू साजवानी, आशू पंजवानी, गांधी सचदेव, लालू गोविंदानी, बब्बा भासानी, अनिल माखीजा, लालू मेघवानी,अमृत नैनानी, अमर छाबड़ा, राजू सुंदरानी ने बधाईयां प्रेषित की है। 

नवापारा नगर के भागू बंगानी, शेखर बाफना, विजय गोयल, नागेंद्र वर्मा, किशोर देवांगन, सौरभ शर्मा, जीतसिंह, परदेशी साहू, प्रेम साहू, अनूप खरे, फागू देवांगन, शिवराज देवांगन, अजय कोचर, सुनील जैन, चंद्रहास साहू, आलोक पहाड़िया, मनीष जैन, रमेश चौधरी, विनोद जैन, प्रभात जैन, श्रीकांत साहू, तुकाराम कंसारी, खेलन कंसारी, बिशेषर हिरवानी, युवराज साहू सहित सभी ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

श्री शिव महापुराण कथा के लिए ग्राम पोंड में भूमि पूजन सम्पन्न, सैकड़ों शिवभक्त हुए शामिल

Related Articles

Back to top button