घर के आंगन में मिला पति-पत्नी का अर्धनग्न शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां पति-पत्नी के शव उनके घर के आंगन में नग्न अवस्था में पड़े मिले। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
परिजनों ने देखा शव
जानकारी के अनुसार, भेंड्रा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कपाटडेरा निवासी गुरबार सिंह राठिया (35) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30) के शव बुधवार सुबह उनके घर के आंगन में मिले। पति का शव नग्न अवस्था में और पत्नी का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। सुबह जब परिजनों ने दोनों के शव देखे, तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने इसकी सूचना गांव के कोटवार को दी। कोटवार ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, एफएसएल टीम, साइबर सेल और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और एफएसएल टीम सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
पैसों के लेन-देन में हत्या की आशंका
पुलिस ने मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पैसों के लेनदेन के विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
झाड़ियों में मिली महिला की अधजली लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस










