खेत में मिली अज्ञात व्यक्ति की अर्धनग्न लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- खेत में एक व्यक्ति की सड़ी-गली अर्धनग्न लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मगरलोड क्षेत्र के ग्राम मेघा से करेली छोटी मार्ग में एक बंद राइस मिल के पास खेत में बुधवार को सड़ी गली लाश मिली है। लाश 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है। मेघा के कोटवार ने इसकी जानकारी थाने में दी, सूचना के बाद मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत, एएसआई अजय बनारसी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा।
अलग-अलग एंगल से जांच कर रही पुलिस
टीआई राजेश जगत ने बताया कि मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष है। मृतक का शव अर्धनग्न हालत में मिला है। उसका टॉवेल, कपड़ा खेत की मेड में पड़ा था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर पतासाजी जारी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। इधर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
गंगरेल बांध में मिली युवक की लाश, एक सप्ताह बताई जा रही पुरानी, हत्या की आशंका