गंगरेल बांध में मिली युवक की लाश, 2 दिनों से नहीं पहुंचा था घर, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले के गंगरेल बांध में केज कल्चर फुटहामुड़ा के पास एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक केज कल्चर में चौकीदार का काम करता था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
केरेगांव पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ताजेन्द्र ध्रुव उर्फ मंगलू (27) के रूप में हुई। वह कुरूद ब्लॉक के सेमराडीह निवासी है। परिजनों के अनुसार ताजेन्द्र 2 दिन से घर नहीं आया था। उसका फोन भी बंद था। ताजेन्द्र के परिवार में कुल 4 लोग थे, जिनमें मां-बाप और भाई तीनों की मौत हो गई थी। घर में ताजेन्द्र अकेला था। उसकी शादी नहीं हुई थी।
बताया गया कि गंगरेल बांध में मछली पालन के लिए जो केज कल्चर तैयार किया गया है, वहां मृतक रखवाली का काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल वजह पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
गंगरेल बांध में मिली युवक की लाश, डूबने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस