अनियंत्रित होकर पलटा हार्वेस्टर मशीन, दबकर युवक की मौत, चालक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- क्षेत्र में इन दिनों धान कटाई का काम जोरो पर है। किसान अपनी सुविधा अनुसार धान कटाई कर रहे हैं। कहीं हार्वेस्टर से, तो कहीं मजदूरों से धान कटाई का काम तेजी से चल रहा है। इसी बीच महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां धान काटने पहुंचे हार्वेस्टर मशीन अचानक पलट गया, जिसमें एक युवक दब गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पूरा मामला बसना थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि बड़े ढाबा निवासी ताराचंद बारिक(26) अपने चालक बिंदी सिंह के साथ हार्वेस्टर क्रमांक सीजी 06 जीटी 3990 में सवार होकर बड़े ढाबा से गढ़पटनी की ओर जा रहा था।
इस बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर हार्वेस्टर पलट गया। इससे हार्वेस्टर में दबकर ताराचंद बारिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हार्वेस्टर चालक बिंदी सिंह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। फिलहाल, बसना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
BREAKING : कार ने पिता पुत्र को कुचला, दोनों की मौत, फसल की रखवाली कर रहे थे दोनों