नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत, तीन युवकों की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से बड़ी खबर आ रही है जहाँ दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन युवकों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा-अभनपुर मार्ग पर ग्राम कुर्रा स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। वहीं, दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार एक-एक युवक की मौत हो गई। वहीं, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तुरंत नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
दो युवकों की मौत, तीन घायल
घटना की सूचना मिलते ही नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल, एसआई सुनील कश्यप, एएसआई गुलाब सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। बताया जा रहा है कि धमतरी खरतुली निवासी लीलेश्वर साहू अपने दोस्त वीरेंद्र साहू और हुकुमचंद नेताम के साथ पुट्टी का काम करने ग्राम हसदा आया था। तीनों शाम करीब 5 बजे हसदा से किसी काम से नवापारा आए थे। काम खत्म करने के बाद शाम को वह हसदा लौट रहे थे। तभी ग्राम कुर्रा के पास यह हादसा हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि लीलेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हुकुमचंद और वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में शामिल दूसरा बाइक सवार गरियाबंद जिले का निवासी बताया जा रहा है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में घायल दोनों युवकों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, तीसरे युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और अन्य बाइक सवारों की भी पतासाजी कर रही है।
News Updating…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंगः तेज रफ्तार कार ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, राजिम पुल पर हुआ हादसा, ट्रैफिक जाम