फिंगेश्वर ब्रेकिंग : फांसी के फंदे पर लटके मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक युवक का शव फांसी पर लटके मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिद में नहर के किनारे एक पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृत युवक की पहचान शारदा साहू के रूप में हुई है, वहां रायपुर लाभांडी का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों से पूछताछ करेगी।