दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन घायल, बाइक के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कूकदूर क्षेत्र के चितरहीन मंदिर मोड़ के पास दो बाइकों को जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में नागाडबरा निवासी पहचान रामकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल को गए। घायल युवकों में दो मध्यप्रदेश के बजाग जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।
मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कूकदूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक की मौत, पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल











